गुरुवार, 21 अक्टूबर 2010

आज के राजनेताओं की तुलनात्मक व्याख्या

कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने राहुल गाँधी की तुलना जयप्रकाश नारायण से कर डाली तो कलाम की तुलना पं जवाहर लाल नेहरु से करना कितना बचकाना विषय है ,उनके जैसे नेता से ऐसी उम्मीद नहीं क्योंकि कोई किसी की तरह कत्तई नहीं हो सकता ,उससे बेहतर हो सकता है ,उससे ख़राब हो सकता है। वैसे आज के राजनैतिक परिवेश में कुछ भी गलत नहीं रहा। आन्दोलन और कमर तोड़ म्हणत जयप्रकाश की पहचान थी वो खानदानी बड़ा होने के नाते वह तक का सफ़र तय नहीं किये। जबकि राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी के पुत्र होने के अलावा और कोई योग्यता राहुल जी में अभी तक तो नहीं दिखी। इसलिए ऐसे बयानों से बाज आयें ।