ये पैसे वाले भी न, क्या गजब हैं ,,सरे राह अपने हिस्से की गर्मी दूसरे को झेलने को मजबूर ही नहीं करते बल्कि झेलवाते हैं वो भी डंके की चोट पर । बनारस बहुमंजिली इमारतों का गढ़ बनता जा रहा है । जहाँ पर भी खाली जमीन मिली ये तथाकथित अत्याधुनिक धनकुबेर वहां सर से टोपी गिरा देने वाली ईमारत बनाने को बेताब से हैं से हैं। अब इन बहुमंजिली इमारतों में प्राकृतिक हवा पानी तो मिलने से रहा। बनारस जमीन के दलालों की तो लगभग विश्वस्तरीय मंडी बन चुका है। सबसे आसान काम है न हर्रे लगे न फिटकरी रंग चोखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें