यह कहना शायद कत्तई गलत नहीं होगा की वर्दी की निगाहें जब भी टेढ़ी होती हैं तो किसी गरीब की ठेले खोमचे की गाढ़ी कमाई से बनी कोठरी ही घायल होती है हताहत होती है ,देखना है की क्या किसी अट्टालिका पर भी फेसबुक वर्दी की भौहें टेढ़ी कर पाता है ,,,पूरा बनारस ही अतिक्रमण से भरा पटा है ,और उसमें नगर निगम और विकास प्राधिकरण के लोग भी शामिल हैं ,इतना ही नहीं बाकायदा नेम प्लेट लगाये हुए हैं ,नदियों की सुरक्षा के लिए सरकारे नाटक कर रही हैं ,दो सौ मीटर गंगा ,सौ मीटर वरुना और पचास मीटर असि के दोनों तरफ निर्माण प्रतिबंधित है ,वाराणसी विकास प्राधिकरण का लिखित जवाब में जैसा बताया है ,,,,,वही सरकार असि नदी ही पटवा रही है ,,,,,,,,ऐसे बहुतायत सवालों से भी दो चार होना है ,,,,,,
ईश्वर धैर्य प्रदान करे विभाग को सबको सुन पढ़ सके ,,,,,,,,,बधाई
ईश्वर धैर्य प्रदान करे विभाग को सबको सुन पढ़ सके ,,,,,,,,,बधाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें