शुक्रवार, 22 मार्च 2013

महोदय
क्रिश्नायातन कोलोनी ,सामने घाट ,(परमहंस आश्रम  के पास )लंका ,वाराणसी  निवासिनी ज्योति देवी पत्नी चितरंजन सिंह (९ ९ ३ ६ ४ ९ ७० ८ ५ )   एवं उर्मिला देवी पत्नी विजय सिंह  (७ ३ ७ ६ १ ६ १ १ ५ ३ )ने रामनगर  थाना क्षेत्र अंतर्गत  कोदोपुर में  स्थानीय वकील   मुरारी लाल यादव के मार्फ़त जमीन ले रखी थी ,  इन लोगों ने अपनी जमीन को घेर रखी थी ,कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने उसे अपनी जमीन बताते हुए जमीन को घेरने  हेतु लगे  पिलर को  भूपेन्द् वगैरह  ने क्षतिग्रस्त किया  था तो प्रार्थिनी द्वय ने रामनगर थाने को सूचित कर गुहार लगाई थी ,उस पर थाने  से एक दीवान मौके  पर पहुच  कर तत्काल काम रोकने को कह गए थे । सब  कुछ  शांत चल रहा था की अचानक गत रात्रि को ( २२ -३ -२०१ ३ )को जमीन की ईंटे से चाहर दीवारी रातोरात खडी कर दी  गयी है । पूरा मामला इन महिलाओं के विरूध्ह  है ।
 अतः इसे संज्ञान में लेते हुए मौके का मुआयना  करा इन्हें न्याय दिलाने की   । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें