उत्तर प्रदेश का ही नहीं वरन देश का ह्रदय कहे जाने वाले बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में जहरीली शराब से बीसों की मौत से सरकार सिर्फ एक लाख रूपये का चेक देकर इतिश्री कर लेने को ही अपना राजधर्म समझती है,जिससे जाने -अनजाने में दूसरे नक्कारे शराबियों के परिवारों के भी मुह में पानी आने लगे की काश उन्हें भी एक लाख रूपये एक साथ देखने का मौका मिल जाता/कुछ लोगो को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी भी उनको देखने से नहीं लगता की इतनी बड़ी मुहिम को ये कमजोर लोग हवा दे पा रहे होंगे/ तो आखी किस राजनितिक या गैर राजनैतिक स्वार्थ के तहत इन बड़े हाथों तक सरकार अपने में पहुचने को असफल पा रही है/विधानसभा अध्यक्ष श्री सुखदेव जी आगमन हुआ वही रटी-रटाई भाशंबाजी, वही नोट दिखा कर जुबान बंद करने की चालाकी और सब कुछ फिर सर्द की कोख में नाम पद जायेगा/
आखिर कहाँ होते ऐसे जहरीले शराब का व्यवस्थापन ,क्यों नहीं पकडे जा रहे है ऐसे देशी आतकवादी तो जनता को जनता को शराब की थैली में मौत बताते है औए खुद संसद -विधायक बन बड़ी गाड़ियों में सुशोभित होते है./
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें